Posts

Showing posts from October, 2025

इधर उधर की बात 107 - कोई शक? ब्रिगेडियर पी एस घोतड़ा (सेवानिवृत्त)

Image
“ ...... राइफल भूमि शस्त्र … चेक टारगेट।”   मुझे पूरा यक़ीन था कि मेरी साफ़-सुथरी और परफ़ेक्ट कमांड सुनकर मेरे कमांडिंग ऑफिसर इस बार ज़रूर खुश होंगे। लेकिन बस ख़ामोशी।   डेढ़ साल पहले मिली पहली डाँट के बाद से ही मैं उनकी तारीफ़ पाने के लिए तरस रहा था। उस दिन उन्होंने झिड़कते हुए कहा था: “ यू ब्लडी इडियट , अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारो!”   रेडियो सेट पर बात करते हुए मैं अटक रहा   था—‘प्रेस टू टॉक’ जैसे बुनियादी नियम भी सही से नहीं सीखे थे।   सिर्फ़ एक घंटा पहले ही मेरी पेट्रोल ने एक आतंकवादी को ढेर किया था—पूरी ब्रिगेड में दो साल में पहली कामयाबी। मैंने सोचा था बॉस मेरी पीठ थपथपाएंगे और तारीफ़ करेंगे। मगर मुझे फिर याद दिला दिया गया कि सिपाही की लड़ाई सिर्फ़ दुश्मन से नहीं , बल्कि अपनी कमजोरियों से भी होती है।   तब मैंने ठान लिया। फील्ड सिग्नल्स की कला सीखी , कुछ अपने तरीके भी बनाए—खासतौर पर श्रीलंका में LTTE के ख़िलाफ़ लड़ाई के दौरान। मैंने सुनिश्चित किया कि में अपने   जवानों   को हमेशा ठीक से ब्रीफ़ और डिब्रीफ़ करूं। मार्च कर...

IDHAR UDHAR KI BAAT 107 - KOI SHAK (ANY DOUBTS) Brig P S Gothra (Retd)

Image
“Rifle Bhoomi Shastr (lay down your rifle on the ground)… check target.” I was convinced my Commanding Officer would finally be pleased with my crisp, perfect words of command on the firing range. But there was no nod, no smile—only silence. Ever since the first dressing-down I had received from him a year and a half earlier, I had been craving his approval. That day he had shouted: “You bloody idiot, improve your communication skills!” He had caught me fumbling on the radio set—hadn’t even mastered the basic ‘press to talk’. And here I was, still trying to prove myself worthy. Just an hour before, my patrol had shot a terrorist—the first success in two years for the entire brigade. I imagined the boss would pat my back, perhaps even boast about me to higher headquarters. Instead, I got another reminder that a soldier’s battle is not only with the enemy but also with his own weaknesses. So I set to work. I learnt the art of field signals and even improvised some during t...