Posts

Showing posts from September, 2025

इधर उधर की बात 106 - पे परेड ब्रिगेडियर पी एस घोतड़ा (सेवानिवृत )

Image
     " क्यों होती हैं ये पे-परेड ? जब अफसरों का वेतन बैंक में   आ सकता   है तो   जवानों का   क्यों नहीं ?"      पहली पे-परेड के बाद जूते उतारते हुए मैंने अपने आप से यह सवाल पूछा।   शायद चार घंटों   की थकान के कारन जरा जोर से बोल गया।      पड़ोसी टेंट से मेरे कंपनी कमांडर की आवाज़ आई—“ओए गोथरा , इधर आओ।”      एक मिनट में मैं उनके सामने था।      उन्होंने पूछा , “ तुम्हें लगता है पे-परेड बेकार है ?”      “ जी सर , यह बहुत औपचारिक लगती है। एक ही व्यक्ति आपको दो बार सलूट करता है—पहली बार वेतन लेते और साइन करते समय , दूसरी बार नक़द गिनकर सही की रिपोर्ट देते वक़्त। बहुत समय नष्ट होता है। पूरी कंपनी का वेतन बांटने में चार घंटे लग गए ,” मैंने कहा।      मेजर नेहरा बोले , “ मुझे खुशी है कि तुमने एसओपी के अनुसार भुगतान किया। लेकिन यह परेड सैनिक प्रबंधन के लिए बहुत ज़रूरी है। पच्चीस साल सर्विस   वाला जेसीओ भी तुम्हें सलूट करके वेतन लेता है। कमांडिंग...

IDHAR UDHAR KI BAAT 106- PAY PARADE Brig PS Gothra (Retd)

Image
“ I don’t know why they hold these pay parades? Why not credit the pay in jawan’s account just as is done for officers ,” I said while removing my shoes after carrying out my career’s first pay distribution, which took four hours.      Before my immediate senior, who was staying in the same tent, could answer, I heard my Company Commander shouting from the next tent, “Oye, Gothra come here.”      The next minute I was in front of him. He said, “You feel the pay parade is irrelevant?”      “Yes, sir it is too colonial. Same person salutes you twice. First when he comes to take the pay and sign the acquittance roll, and then again after he counts the cash and confirms that his pay is correct . What a waste of time. It took me four hours to distribute the pay for the company.”      “I am happy you distributed the pay as per the standard operating procedure. But let me tell you this parade is of immense value in the man m...